दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरा हो सकते हैं विराट, RCB के साथ मुकाबला

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 13वें सत्र में रनों के संघर्ष कर रहे थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने न सिर्फ फॉर्म में वापसी की, बल्कि अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को जीत भी दिलाई। विराट का फॉर्म में लौटना अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरनाक हो सकता है, जिसे सोमवार को आरसीबी से भिड़ना है।

गेंद और बल्ले में दिखेगी प्रतिस्पर्धा : लीग के शुरुआती तीन मैचों में कोहली का बल्ला शांत था, लेकिन चौथे में कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी और अपने पुरानी लय में दिखे थे। दिल्ली और आरसीबी को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच की प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा जा सकता है। आरसीबी का शीर्ष क्रम जिसमें युवा देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, कोहली और एबी डिविलियर्स हैं और यह सभी फॉर्म में हैं। पडीक्कल ने तो चार में से तीन मैचों में अर्धशतक जमाया है। फिंच, डिविलियर्स भी रन कर रहे हैं। इन चारों के सामने दिल्ली का मजबूत गेंदबाजी क्रम है, जिसमें कैगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा हैं।

आरसीबी का ऊपरी क्रम समेटना होगा : दिल्ली के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो इन चारों को जल्दी आउट करें क्योंकि वो जानते हैं कि इन चारों के बाद आरसीबी के पास कोई बड़ा नाम या मैच पलटने वाला खिलाड़ी नहीं है। वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी भी मजबूत है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 66, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर टीम को 228 रनों का विशाल स्कोर दिया था। रिषभ पंत और शिखर धवन ने भी अच्छी पारियां खेली थीं। मार्कस स्टोइनिस और शिमरन हेटमायर भी अंत में तूफानी पारी खेलने का दम रखते हैं।

गेंदबाजी का दारोमदार चहल पर : आरसीबी के गेंदबाजी आक्रामण के सामने इनको रोकना चुनौती ही होगी और इसमें अहम रोल युजवेंद्रा सिंह चहल और नवदीप सैनी का होगा। दोनों टीमों की तुलना की जाए तो दिल्ली की टीम हर विभाग में संतुलित और मजबूत है, जबकि आरसीबी में तीनों विभागों में कहीं न कहीं कुछ कमी है।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान) आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्रा सिंह चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मुहम्मद सिराज, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जांपा, केन रिचर्डसन।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

नंबर गेम :

– 23 मुकाबले अब तक दोनों टीम के बीच हुए हैं। 14 में आरसीबी और आठ में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है। एक मैच परिणाम रहित रहा।

– 215 है आरसीबी का दिल्ली के खिलाफ उच्चतम स्कोर, जबकि 194 रन दिल्ली का आरसीबी के खिलाफ उच्चतम स्कोर है।

– 2019 में लीग स्तर के दोनों मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते थे। पहले में वह चार विकेट से और दूसरे में 16 रन से जीती।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com