दिल्ली के बुराड़ी में बाबा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन, सांसद मनोज तिवारी हुए शामिल

विश्व मैथिल संघ की ओर से बुराड़ी- स्वरूप नगर साठ फुटा रोड के निकट विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया गया। रविवार देर रात हुए कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि महान कवि विद्यापति मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर हैं और उन्होंने मिथिला की सांस्कृतिक सामाजिक विरासत को समृद्ध किया है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रभात झा ने कहा कि मिथिलांचल की परंपरा समृद्धशाली है। हमें इस परंपरा को मिलकर आगे भी समृद्ध रखना होगा। इसके लिए आपस में एकजुट रहें।

क्षेत्रीय पार्षद अनिल त्यागी ने कहा कि मिथिलांचल के लोग दिल्ली में रहकर भी अपनी मिट्टी से जुडे हैं। इस मौके पर अतिथियों ने संस्था के वार्षिक स्मारिका का भी विमोचन किया। समारोह में मैथिली ठाकुर, दिलीप दरभंगिया, विकास झा, रानी झा, डा आभास लाभ जैसे नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व आयोजित कवि सम्मेलन में डा आभा झा, निवेदिता मिश्र, शंकर मधुपान, सविता झा सोनी आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।

इस मौके पर बाबा विद्यापति के अद्भुत रचना एवं उनकी सामाजिक वेदना पर विद्वान लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि बाबा विद्यापति आधुनिक काल मे महान कवि तुलसीदास के समकक्ष थे। उनके अद्भुत रचना युग-युगांतर तक मानवमात्र हेतु प्रेरणादायक रहा है। उनकी सुचिता-सादगी अध्यात्म की पराकाष्ठा को हार्दिक नमन करते हैं।

विद्यापति के इस कार्यक्रम में मैथिली के कई गायक-गायिकाओं ने मैथिली गीतों से समारोह को अविस्मरणीय बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर कुंज बिहारी पांडेय, मिथिला ठाकुर सहित कई अन्य गायक उपस्थित थे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बलराम झा भी उपस्थित थे।

समारोह में अतिथियों का स्वागत भाजपा नेता गोपाल झा, संस्था के अध्यक्ष अनिल झा, सचिव किशोर कुमार झा, संगठन सचिव नरेश आर्चाया, कोषाध्यक्ष संजीत चौधरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष मुकेश झा आदि ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com