दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में ई-बजट पेश किया, जिसकी थीम देशभक्ति रही.
दिल्ली में इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्त 55 फीसदी जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा.
बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब हम आजादी के 75 साल पूरे कर रहे हैं, ऐसे में ये हमारे लिए गर्व की बात है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस साल का बजट देशभक्ति बजट के नाम से जाना जाएगा, अगले हफ्ते से ही दिल्ली में आजादी के 75 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी जो अगले 75 हफ्तों तक जारी रहेंगे.
मनीष सिसोदिया ने बताया कि 1901 में दिल्ली में 4 लाख की आबादी थी, 1951 तक दिल्ली की आबादी में बहुत तेज़ी से बढ़ोतरी हुई और ये 17 लाख तक पहुंच गई. डिप्टी सीएम बोले कि 2047 तक दिल्ली की आबादी तीन करोड़ के पार हो जाएगी. मनीष सिसोदिया ने बताया कि 2047 तक दिल्लीवालों की प्रति व्यक्ति आय 16 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
