दिल्ली की एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव अब दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 6 हजार के करीब पहुची

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था. यह बेहद लापरवाही का मामला है, क्योंकि कैट्स एंबुलेंस के जरिए मरीजों का अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 6 हजार तक पहुंचने वाली है. पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है.. चौंकाने वाली बात ये है तमाम एहतियात के बावजूद संक्रमण का चक्र टूटे नहीं टूट रहा. हैरानी होगी कि दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

1 मई – 223 संक्रमण के शिकार हुए

2 मई – 384 लोग पॉजिटिव हुए

3 मई – 427 लोगों की पहचान हुई

4 मई – 349 कोरोना के शिकार हुए

5 मई – 206 वायरस की चपेट में आए

6 मई – 428 लोगों में संक्रमण

7 मई- 448 नए मामले सामने आए

दिल्ली में 24 से 30 अप्रैल के बीच कोरोना के केस 11.2 दिन में डबल हो रहे थे, जो 1 से 7 मई के बीच 9.2 दिन में डबल हो रहे हैं. कोरोना की इस दहशत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि दिल्ली वालों को अब कोरोना से लड़ना सीखना ही होगा और कोरोना के बीच जीने की आदत डालनी होगी.

दिल्ली पुलिस के करीब 100 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमे से 20 पुलिसकर्मी ठीक होकर ड्यूटी भी करने लगे. ताजा मामला संगम विहार सर्किल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का है. वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके संपर्क में आने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com