पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा गया है, तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली पानी की भयंकर किल्लत से जूझ रही है. दिल्ली के किसी भी इलाके में पानी की व्यवस्था सामान्य नहीं चल रही है, इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को बुलाई गई जल बोर्ड की बैठक विपक्ष के हंगामे के बाद स्थगित हो गई.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/delhi_water_shortage_1558980997_618x347-618x330.jpeg)