दिल्ली-एनसीआर में ठंड पड़ रही प्रचंड, कश्मीर-हिमाचल में कड़ाके की शीतलहर जारी

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जहां घने कोहरे की चपेट में हैं, वहीं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की शीतलहरजारी है। कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही गलन वाली ठंड

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5°C दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश:

पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर फिलहाल थमा हुआ है, लेकिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। घाटी में ‘चिल्लई कलां’ का असर दिख रहा है। श्रीनगर में तापमान -4°C तक गिर गया है। गुलमर्ग और पहलगाम में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब भीषण बर्फानी हवाएं चल रही हैं। हिमाचल के शिमला, मनाली और लाहौल-स्पीति में कड़ाके की ठंड है। ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। सैलानियों को रात में सफर न करने की सलाह दी गई है।

पंजाब और हरियाणा: ‘रेड अलर्ट’ जैसी स्थिति

पंजाब के अमृतसर और हरियाणा के अंबाला व हिसार में भीषण कोहरा (Very Dense Fog) छाया हुआ है। दृश्यता (Visibility) शून्य से 25 मीटर के बीच रहने के कारण कई हाईवे पर हादसों की खबरें आई हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों को ‘फॉग लाइट’ का अनिवार्य उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश: शीत लहर की चपेट में 30 जिले

यूपी के लखनऊ, कानपुर और वाराणसी सहित करीब 30 जिलों में शीतलहर का प्रकोप है। पश्चिमी यूपी में बर्फीली हवाओं के कारण दिन का तापमान भी सामान्य से 5-6 डिग्री नीचे बना हुआ है, जिससे ‘कोल्ड डे’की स्थिति बनी हुई है।

यात्रियों के लिए सलाह:

घने कोहरे के कारण उत्तर भारत की कई ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल रही हैं। सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले ड्राइवरों को फॉग लाइट का उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com