भीषण गर्मी से दिल्ली-एनसीआर में ओजोन प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम की हवा में ओजोन प्रदूषक कणों की मौजूदगी दर्ज की गई। सफर इंडिया ने तो ओजोन के लिए अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली की 2 करोड़ से अधिक के साथ एनसीआर की आबादी भी चपेट में है।