दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तरकाशी की टनल खोदने वाले रैट माइनर्स से मिलेंगे। केजरीवाल आज शाम चार बजे मुलाकात करेंगे। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल खोदकर 41 श्रमिकों को बचाने वालों में दिल्ली जल बोर्ड के लिए पाइपलाइन/सीवर डालने वाले श्रमिक भी हैं जो दिल्ली में रहते हैं।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2023/12/delhi-1-382x330.jpg)