किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर अपनी मांगों के समर्थन में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उप-राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा। सुबह के वक्त किसान दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से पहुंचेंगे।

इस दौरान लोगों की भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिए जारी निर्देशों के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने येलो लाइन पर विश्विद्यालय, सिविल लाइन और विधान सभा मेट्रो स्टेशनों के गेट चार घंटे के लिए बंद रखने की हिदायत दी है।
26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों के समर्थन में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के लिहाज से सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal