ड्रायफ्रूट्स यूं तो सभी जानते हैं कि सेहत के लिए उत्तम होते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ज्योतिष की दृष्टि से भी इनका विशेष महत्व है और इन्हें सुबह खाने से दिन शुभ और सफलतादायक होता है। हर दिन का विशेष मेवा माना गया है।

आइए जानते हैं कि किस दिन खाएं कौन सा मेवा कि दिन शुभ और प्रगतिदायक हो-
सोमवार- 4 काजू
मंगलवार- 7 किशमिश
बुधवार- 5 पिस्ता और 1 बादाम
गुरुवार- 3 धागे केसर के
शुक्रवार – 5 मिश्री दाने और खोपरा
शनिवार – 3 अंजीर
रविवार – 5 अखरोट
इन्हें सुबह स्नान, पूजन और नाश्ते के पश्चात घर से निकलते वक्त खाने का खास महत्व है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal