देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने मंगलवार को अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। साल दर साल के आधार पर कंपनी के मुनाफे में तीन फीसदी की कमी देखने को मिली है।
हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि चौथी तिमाही में होने वाली आय में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने प्रति शेयर लाभांश का भी एलान किया है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर त आईटी सर्विसेस का एबिट मार्जिन 18.4 फीसदी रहा है जबकि पिछली तिमाही में आईटी सर्विसेस का एबिट मार्जिन 18.1 फीसदी पर रहा था।
आईटी सर्विसेस की डॉलर में आय 2.2 फीसदी बढ़कर 2,09.48 करोड़ डॉलर रही है जबकि पिछली तिमाही में आईटी सर्विसेस की डॉलर में आय 2,04.89 करोड़ डॉलर रही थी।
नतीजों की घोषणा करते हुए कंपनी के सीईओ अब्दाली नीमचवाला ने कहा कि विप्रो अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर एक रुपये का लाभांश देगी। कंपनी ने पिछली तिमाही में अच्छा कारोबार किया है। हम आगे भी ऐसे ही ग्रोथ के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करते रहेंगे।