चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने इस बार प्रचंड जीत हासिल करते हुए विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है. बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है, वहीं एनडीए की सीटें 350 के करीब पहुंच गई है. मोदी की सुनामी के बीच विपक्ष के कई दिग्गज ऐसे भी हैं जो अपनी सीट बचा पाने में कामयाब रहे हैं. इनमें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, सपा संरक्षण मुलायम सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला, असदुद्दीन ओवैसी, भगवंत मान और कनिमोझी जैसे नाम शामिल हैं.