दालों की बढ़ती कीमतों को देखकर और महंगाई से निपटने के लिए सरकार खास बंदोबस्त करने में जुट गई है। सरकार ने दलहन आयात के लिए तीन देशों से विशेष करार करने का निर्णय लिया है। सूचना है कि सरकार म्यांमार, मलावी और मोजांबिक से दलहन के आयात के लिए पांच साल का करार करेगी। खास एग्रीमेंट की मांग इससे पहले म्यांमार के निर्यातकों की ओर से रखी भी गई थी। आने वाले दिनों में इसका असर दलहन खासतौर पर उड़द और तुवर पर दिखाई दे सकता है। हालांकि फिलहाल इस समय दलहन के बाजार में तेजी का दौर जारी है।
दालों में उपभोक्ता ग्राहकी का दबाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जबकि मिलों को कच्चा माल पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण दलहन के साथ दालों में भी तेजी का वातावरण बना हुआ है। दरअसल, आटा-दाल और अनब्रांडेड खाद्य वस्तुओं पर पांच फीसद जीएसटी लागू होने के कारण मंडियों में दलहन की आवक घट गई है जिस वजह से भी दलहन की कीमतों में तेजी आ रही है। अमरावती में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा से खेतों में पानी जमा रहने की वजह से तुवर की फसल को नुकसान की आशंका है। वर्षा के कारण मंडी में नीलामी लगातार नहीं हो पा रही है। वहीं मंडियों में तुवर की आवक बेहद कमजोर है जबकि लेवाली बढ़ने से तुवर की कीमतें बढ़ रही है। दो दिन में इंदौर मंडी में तुवर के दाम करीब 500 रुपये तक उछल गए हैं।
उड़द दाल भी हुई महंगी – मंगलवार को तुवर 200 रुपये बढ़कर तुवर महाराष्ट्र सफेद 7200-7400 कर्नाटक 7400-7600 निमाड़ी 6000-6900 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। वहीं तुवर दाल में भी 200 रुपये की तेजी रही। इधर, उड़द में भी अच्छी पूछताछ होने और कम आवक के कारण भाव में तेज रही। उड़द बेस्ट बोल्ड बढ़कर 6800-7300 मीडियम 5500-6700 नया उड़द (गर्मी) 6800-7100 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। वहीं उड़द दाल-मोगर में भी 100 रुपये और चना दाल में 100 रुपये की तेजी रही। मूंग में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।
दलहन के दाम – चना कांटा 4925-4950 रुपये, विशाल 4600-4900, मसूर 6900, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7200-7400, कर्नाटक 7400-7600, निमाड़ी 6000-6900, मूंग 6000-6450, एवरेज 5200-5700, उड़द बेस्ट बोल्ड 6800-7300, मीडियम 5500-6700, नया उड़द (गर्मी ) 6800-7100, हलका 2500-4500, सरसों निमाड़ी 5900-6000, रायड़ा 5800-6000, टोली 4100-4150 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।
दालों के दाम – चना दाल 6050-6150, मीडियम 6250-6350, बेस्ट 6450-6550, मसूर दाल 8000-8100, बेस्ट 8200-8300, मूंग दाल 8300-8400, बेस्ट 8500-8600, मूंग मोगर 8600-8700, बेस्ट 8800-8900, तुवर दाल 8900-9000, मीडियम 9100-9200, बेस्ट 9300-9500, नई दाल 9800-10500, उड़द दाल 9100-9200, बेस्ट 9300-9400, उड़द मोगर 9900-9900, बेस्ट 10000-10100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000-11000, तिबार 8500-9000, बासमती दुबार पोनिया 7500-8000, मिनी दुबार 6500-7000, मोगरा 3500-6000, बासमती सेला 7000-9000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, दुबराज 3500-4000, परमल 2550-2600, हंसा सेला 2500-2600, हंसा सफेद 2200-2400, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल।