किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर भाजपा लगातार सरकार पर आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में वादे के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। इसी बीच मंगलवार की सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल किसानों की कर्जमाफी के सबूत लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचा। उन्हें कर्जमाफी के दस्तावेज सबूत के तौर पर सौंपे। बताया जा रहा है कि कागजात इतने ज्यादा थे कि गाड़ी में भरकर ले जाना पड़ा। कांग्रेस का दावा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को जो दस्तावेज सौंपे गए उनमें किसानों के नाम की सूची, उनके मोबाइल नंबर, कर्जमाफी के सर्टिफिकेट, किस बैंक से लोन लिया गया यह सब जानकारी दी गई। सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उन 21 लाख किसानों की सूची सौंपी गई जिनका कर्ज माफ किया गया था। यह सूची एग्रीकल्चर पोर्टल पर मौजूद है लेकिन शिवराज सिंह चौहान नहीं जानते कि इसे एक्सेस कैसे करें?