सीआईए स्टाफ ने मोगा मेहना के बस स्टैंड के पास से गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग के छह शातिरों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल 30 बोर के साथ, 3 जिंदा कारतूस, 1 देसी कट्टा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही इनके पास से फॉर्च्यूनर और एक वरना कार को भी कब्जे में लिया गया है।
मोगा एसएसपी विवेक शील सोनी के मुताबिक पुलिस को इनके बारे में इनपुट मिले थे कि छह लोग अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गांव मेहना के बस स्टैंड के पास फॉर्च्यूनर और वरना कार के साथ खड़े हैं। इसके तुरंत बाद सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और 2 कार में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से 3 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी लवप्रीत सिंह, सुनील कुमार दविंदर बंबीहा गैंग के लिए काम करते थे। इसके अलावा करण, विक्की गांधी, हेमप्रीत चीमा, साहिल शर्मा शालू और करन कुमार, ये चारों लवप्रीत सिंह, सुनील कुमार के गैंग में शामिल हैं। सभी छह आरोपी मोगा के रहने वाला है। पुलिस ने सभी शातिरों पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना मेहना में मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपी विक्की गांधी पर मोगा जिले के अलग अलग थानों में छह आपराधिक मामला दर्ज हैं। वहीं आरोपी सुनील कुमार पर 13 और लाभप्रीत सिंह पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। सभी छह शातिरों को अदालत में पेश किया करके दो दिन के रिमांड लिया गया है, ताकि और भी खुलासा हो सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal