दमोह में पीडब्ल्यूडी की 26 सड़कों के प्रपोजल दो साल से पेंडिंग

पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई अनिल कुमार अठ्या ने बताया कि 26 प्रपोजल में मुख्य प्रापोजल मढ़ियादो-वर्धा-किशनगढ़ का है। इसके बनने से छतरपुर और दमोह के बीच सड़क कनेक्टविटी सुधारनी थी, लेकिन फिलहाल प्रपोजल भोपाल में अधिकारियों के पास लंबित है।

दमोह जिले में पीडब्ल्यूडी की 26 सड़कों के प्रपोजल दो साल से भोपाल में पेंडिंग हैं। इन्हें प्रशासकीय स्वीकृति ही नहीं मिली है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण दमोह-छतरपुर मार्ग का प्रपोजल भी शामिल है। जिले की सीमा जोड़ने वाला 24 किमी लंबा यह मड़ियादो-बर्धा-किशनगढ़ मार्ग वर्तमान में संकरा है और इसे 7 मीटर चौड़ा करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन वहां से स्वीकृति ही नहीं मिली। जबकि तकनीकी स्वीकृति मिले दो साल से ज्यादा का समय बीत गया है। स्वीकृति न मिलने से यह प्रक्रिया अटकी हुई है।

बता दें कि जिले की चारों विधानसभा में इन सड़कों का निर्माण कराए जाने के लिए शासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को मंजूरी तो पहले ही दे दी थी, लेकिन बाद में तकनीकी स्वीकृति न मिलने से मामला उलझ गया। जबकि इन सड़कों का निर्माण 150 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराई जानी थी, लेकिन भोपाल से प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ी। एक भी काम स्वीकृत होकर नहीं आया। जबकि इन सभी प्रपोजल में सड़कों का काम शामिल है।

25 सड़कें भी पड़ी हैं पेंडिंग
2023 में विभाग ने जो प्रपोजल भेजे थे। उनमें अन्य सड़कें बनाए जाने के लिए पहले ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिए गए थे। इन सड़कों को बनाए जाने के लिए शासन ने अनुमति तो दे दी थी, लेकिन तकनीकी स्वीकृति नहीं दी। जबकि यह सभी मार्ग कच्चे होने के कारण इन पर वाहन गुजरते ही धूल के गुबार उड़ रहे हैं। जिसके कारण इन मार्गों के आसपास बने हुए घरों में मिट्टी भर जाती थी। साथ ही छोटे वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते थे और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता था।

पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई अनिल कुमार अठ्या ने बताया कि 26 प्रपोजल में मुख्य प्रापोजल मढ़ियादो-वर्धा-किशनगढ़ का है। इसके बनने से छतरपुर और दमोह के बीच सड़क कनेक्टविटी सुधारनी थी, लेकिन फिलहाल प्रपोजल भोपाल में अधिकारियों के पास लंबित है। वहां से स्वीकृति मिलने पर टेंडर प्रक्रिया होगी। यह सड़क 72 करोड़ रुपए से बनाई जानी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com