मध्य प्रदेश के दमोह -छतरपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर रात को एक ऑटो की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना देहात थाना क्षेत्र की है, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया और यहां पर उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑटो बाइक में टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सवारी ऑटो में अनाज की बोरियां लेकर ऑटो चालक नरसिंहगढ़ की तरफ जा रहा था और बाइक सवार दो युवक दमोह की तरफ जा रहे थे ऑटो और बाइक की अचानक भिड़ंत हो गई। इस घटना में धर्मेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है।
दूसरा युवक देवेंद्र गंभीर रूप से घायल है जिसे जबलपुर रेफर किया गया है मृतक के शव को जिला अस्पताल में शव ग्रह में रखवाया गया सवारी ऑटो में काफी अधिक माल भरा हुआ था और घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर ट्रक सड़क किनारे पर खड़ा हुआ था जिसके कारण घटना होना बताया जा रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal