सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. इस फिल्म का जितना क्रेज शुरूआत में दर्शकों में देखने के मिल रहा था वो धीरे-धीरे कम हो रहा है.

रिपोर्ट्स की माने तो पहले हफ्ते में मूवी ने फिर भी अच्छी कमाई की थी लेकिन दूसरे हफ्ते यानी सोमवार को कमाई में 60% तक की गिरावट देखने को मिली. BoxofficeIndia.com के अनुसार सोमवार को 9 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से ‘दबंग 3’ ने चार दिनों में 89.15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो देश में नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के कारण फिल्म को 15 से 20 फीसदी का नुकसान हुआ है. कई जगहों पर थिएटर बंद रहने की वजह से माना जा रहा है कि फिल्म सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ वैसा कलेक्शन नहीं कर पाई जितना की इससे उम्मीद थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal