लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की मनमानी झेल रहे ट्रक के मालिक की पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है। वह लखनऊ और बाराबंकी पुलिस के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया है न तो उसे ट्रक मिल सका है और ना ही योगी की पुलिस उसकी फरियाद सुन रही है बल्कि दबंग चालक उसे जान से मारने की धमकी खुलेआम दे रहा है। पीड़ित अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है लेकिन उसकी रिपोर्ट नही दर्ज हो रही है। लखनऊ पुलिस बाराबंकी भेजती है और बाराबंकी पुलिस लखनऊ। पीड़ित का लाखो रुपये कीमत का ट्रक गायब है। राजधानी के बक्शी तालाब थाना क्षेत्र के ग्राम अस्ती के अभिषेक सिहं के पास एक ट्रक यूपी 32 एल.एन. 5852 है। इसे बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के कुबेर पुरवा का रहने वाला ट्रक चालक जंग बहादुर सिंह उर्फ गोंगे सिहं चलाता था।ट्रक मालिक का आरोप है कि ट्रक चालक ने उसके वाहन को चोरी करके गायब कर दिया है। पीड़ित अभिषेक सिंह का कहना था कि ट्रक को उनका चालक बिना बताये लगभग दो माह से कही लेकर चला गया है। जब वह चालक से उसके मोबाइल पर बात करते है तो वह कहता है कि मै ट्रक को लेकर नही आऊंगा तुम्हे जो करना है कर लो मै ट्रक को वापस नही करूंगा ज्यादा विरोध करोगे तो तुम्हे जान से मार दूँगा ट्रक मेरे पास है तुम मेरा कुछ नही कर पाओगें। पीड़ित अभिषेक सिहं बताते है कि जब वह इसकी शिकायत लेकर बक्शी तालाब पुलिस के पास जाते है तो उसे वह बाराबंकी भेजती है।
जब वहां जाते है तो लखनऊ भेजा जाता है। पीड़ित का आरोप है कि दबाव के चलते पुलिस उसकी रिपोर्ट नही दर्ज कर रही है। जबकि उत्तर प्रदेश के डीजीपी के सख्त निर्देश है कि पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज की जाए लेकिन थानों का यह हाल है कि डीजीपी के आदेशों का मठाधीश थानेदार पालन नही कर रहे है। पीड़ितों को महीनों दौड़ाने के बाद भी रिपोर्ट नही दर्ज करते है। पीड़ित ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस के बड़े अफसरो से की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal