आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. सभी दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूरे जी जान से लगने के लिए कह रहे हैं. इन सबके बीच आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले लगातार सर्वे सामने आ रहे हैं.ज़्यादातर सर्वे बीजेपी को भारी नुकसान और कांग्रेस को फ़ायदा दिखा रहे हैं. इसी कड़ी मे ताज़ा सर्वे आया है न्यूज चैनल टाइम्स नाउ का जिसे उसने वीएमआर के साथ मिलकर कराया है.
इस सर्वे के नतीजों के अनुसार दक्षिण भारत मे बीजेपी की हालत बहुत खराब है. 131 सीटों में से बीजेपी के खाते में केवल 17 सीटें दी गई हैं.जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इससे चार गुना ज्यादा (71) सीटों पर जीतती दिखाई गई है.सर्वे के नतीजों में अलग-अलग राज्यों की स्थिति कुछ इस प्रकार होगी.
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं.सर्वे के अनुसार यूपीए 39 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं, एआईएडीएमके चार सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा और एनडीए को कोई सीट नहीं मिल रही है.
केरल में लोकसभा की 20 सीटें है. यहा कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) 16 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट 3 सीटें जीतेगी.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं.यहाँ वाईएसआरसीपी 23 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. तेलुगू देशम पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा और कांग्रेस दोनो को यहाँ मायूसी होगी.दोनों का खाता तक नहीं खुल पा रहा है.पिछली लोकसभा चुनाव मे भाजपा 2 सीटें जीतने मे सफल हुई थी.
तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं. यहाँ पर टीआरएस 10 सीटें, कांग्रेस 5, भाजपा 1 और अन्य 1 सीट पर जीत दर्ज करेगी. पिछले चुनाव में टीआरएस ने 12 सीटें और कांग्रेस ने 2 सीटें और भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन ने मात्र 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.
पुडुचेरी में लोकसभा की मात्र एक सीट है.जो यूपीए के खाते मे जाती नज़र आ रही है. वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने यह सीट जीती थी. अंडमान निकोबार की एक मात्र सीट पर भाजपा फिर से जीत हासिल कर सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal