दक्षिण कोरिया में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में एक हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा और कई लोगों की मृत्यु हो गई है।

मंगलवार को प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कों पर भरे पानी की वजह से 13 लोगों की जान चली गई है, और 1,000 से ज्यादा को विस्थापित होना पड़ा है। इतना ही नहीं 13 लोग अब तक लापता हो चुके हैं।
आपदा अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन और पानी के तेज बहाव के कारण कई वाहन बह गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि राजधानी सियोल में प्रमुख राजमार्गों और पुलों के 5,751 हेक्टेयर (14,211 एकड़) से अधिक खेतों और कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal