हमास के शीर्ष अधिकारी डेफ और याह्या सिनवार को इस्राइल सात अक्तूबर को हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता मानता है। इस हमले में दक्षिणी इस्राइल में लगभग 1200 लोग मारे गए थे। डेफ लंबे समय से इस्राइल की सर्वाधिक वांछित सूची में शीर्ष पर है।
दक्षिणी गाजा में इस्राइली हमले में शनिवार को 90 लोग मारे गए और करीब 300 लोग घायल हो गए। हमले के बाद इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हमास के सैन्य कमांडर को निशाना बनाया गया था। अभी भी पूर्ण निश्चितता नहीं है कि मोहम्मद डेफ और दूसरे हमास कमांडर राफा सलामा मारे गए थे।
हालांकि, हमास ने इस्राइल के इस दावे को खारिज कर दिया किय डेफ हमले के दौरान क्षेत्र में था। हमास ने कहा कि ये झूठे दावे केवल भीषण नरसंहार के पैमाने को छिपाने के लिए हैं। यह हमला उस क्षेत्र में हुआ, जिसे इस्राइल की सेना ने हजारों फलस्तीनियों के लिए सुरक्षित घोषित किया था।
बता दें कि हमास के शीर्ष अधिकारी डेफ और याह्या सिनवार को इस्राइल सात अक्तूबर को हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता मानता है। इस हमले में दक्षिणी इस्राइल में लगभग 1200 लोग मारे गए थे। डेफ लंबे समय से इस्राइल की सर्वाधिक वांछित सूची में शीर्ष पर है। सात अक्तूबर को हमास ने अल अक्सा प्लड ऑपरेशन की घोषणा करते हुए डेफ की एक वॉइस रिकॉर्डिंग जारी की थी।
डेफ की जीत से इस्राइल को बड़ी जीत मिलेगी। वहीं, हमास को झटका लगेगा। शनिवार को इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फिर दोहराया कि जब तक हमास की सैन्य क्षमताएं नष्ट नहीं हो जातीं, तब तक इस्राइल युद्ध समाप्त नहीं करेगा। डेफ की मौत उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। उन्होंने कहा कि हमास के सभी नेताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। जब हमला हुआ तो आसपास कोई बंधक नहीं था।
हमले के बाद इस्राइली सेना ने दावा किया है कि अतिरिक्त आतंकवादी नागरिकों के बीच में छिपे हुए थे। हमला खान यूनिस के एक बाड़ वाले क्षेत्र पर हुआ, जिसे हमास द्वारा चलाया गया था। एक इस्राइली अधिकारी ने हमले को सटीक बताया। कहा कि यह परिसर सलामा का था। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमला इस्राइल द्वारा सुरक्षित घोषित किए गए मुवासी क्षेत्र में हुआ, जो उत्तरी राफा से खान यूनिस तक फैला हुआ है।