सोशल मीडिया के जमाने में कई लोग बिना मांगे सलाह देने लगते हैं और सेलेब्स को तो आए दिन सलाह मिल जाती है. ऐसे में कई लोगों ने तो ट्रोलिंग को अपना प्रोफेशन ही बना लिया है और हर दिन वह किसी ना किसी को ट्रोल करते हैं.

अरबाज खान ने इस ट्रेंड को देखते हुए एक ऑनलाइन टॉक शो शुरू कर दिया है, सेलेब्रिटीज़ आकर ट्रोल्स के सवालों के बारे में बात करते हैं. दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसी ही एक अनचाही सलाह मिली जिसका उन्होंने अपने खास अंदाज़ में जवाब दिया है जो आप यहाँ जान सकते हैं.
आमिर खान के साथ दंगल में एक्टर की रेसलर बेटी की भूमिका निभाने के बाद सुर्खियों में आईं फातिमा ने बीते दिनों ही एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया – “आज कल में ढल गया, दिन हुआ तमाम. तू भी सोजा सो गई रंग भरी शाम.” इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों ने फातिमा को काफी पसंद किया लेकिन एक शख़्स ने फातिमा को ठीक से कपड़े पहनने की सलाह दे दी. इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘और आप मेरे दोस्त, आप को मैं ब्लॉक करती हूं. मेरा बदन, मेरे नियम. तुम्हारा गमला, तुम्हारा फूल. अब बात करें दंगल फेम फातिमा के काम की तो फातिमा फिलहाल हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं. भूत पुलिस नाम की इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और अली फजल जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal