‘दंगल’ के लिए बजी खतरे की घंटी! वर्ल्डवाइड कमाई में ‘पुष्पा 2’ ने नहीं मानी हार

तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 को बीते महीने आज ही के दिन यानी 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर ये मूवी दुनियाभर में कमाई के मामले में अव्वल साबित हुई है और रिलीज के एक महीने के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं है।
5वें शनिवार को एक बार फिर से पुष्पा- द रूल के कलेक्शन में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। जिसके चलते भारतीय सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म दंगल के लिए खतरे की घंटी बज गई है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 31वें दिन पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड इतने करोड़ की कमाई की है।

पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट
अमूमन देखा जाता है कि अगर कोई मूवी रिलीज का एक महीना पूरा कर लेती है तो उसके कलेक्शन में गिरावट नजर आने लगती है। लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के मामले में फिलहाल ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और वीकेंड पर एक बार फिर से पुष्पा- द रूल ने हुंकार भरी है। साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने पुष्पा 2 के 31वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी दी है।

उनके अनुसार 5वें शनिवार को इस मूवी ने दुनियाभर में करीब 8.22 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो बीते दिन शुक्रवार की तुलना में करीब दोगुना है। इस लिहाज से पुष्पा 2 की ग्लोबली कमाई में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। 31वें दिन के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो अब तक इस फिल्म ने विश्वभर में लगभग 1812 करोड़ की कमाई कर ली है।

यही कारण है जो पुष्पा- द रूल की तारीफ हो रही है। सबसे अधिक कमाई के मामले में भारतीय सिनेमा की नंबर 2 फिल्म बनने के बाद अब पुष्पा 2 की नजर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मेगा ब्लॉकबस्टर मूवी दंगल पर है।

दंगल के रिकॉर्ड पर पुष्पा 2 की नजर
करीब 8 साल पहले रिलीज होने वाली आमिर की फिल्म दंगल ने हिंदी सिनेमा में कामयाबी का एक अनोखा अध्याय लिखा था। बॉक्स ऑफिस के अलावा दुनियाभर में कमाई के मामले में दंगल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म 2000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में सफल रही।

ऐसे में अब पुष्पा 2 पूरी कोशिश करेगी कि उसका लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन दंगल से ऊपर निकल जाए। लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com