बॉक्स ऑफिस पर बाला का दबदबा जारी है. आयुष्मान खुराना स्टारर बाला लगातार दसवें दिन भी थिएटर्स पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है. ये है दसवें दिन का कलेक्शन.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला का कलेक्शन साझा कर बताया कि दसवें दिन रविवार को फिल्म ने 8.01 करोड़ की कमाई की है. इसे मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 90.74 करोड़ हो गया है. फिल्म के दूसरे हफ्ते के आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 3.76 करोड़, शनिवार को 6.73 करोड़ और रविवार को 8.01 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म को वीकडेज से ज्यादा वीकेंड्स पर ज्यादा फायदा मिला है.
आयुष्मान खुराना- भूमि पेडनेकर और यामी गौतम से सजी इस फिल्म को पहले दिन ही टिकट खिड़की पर बंपर ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने 10.15 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. धीरे-धीरे फिल्म ने महज आठ दिन में 76 करोड़ का आंकड़ा छू लिया.
इसके अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बाला ने 100 करोड़ का कारोबार किया है. एक्टर ने फिल्म की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal