थिएटर्स में सिर्फ Pushpa 2 की स्क्रीनिंग पर एक्टर Siddharth ने कसा तंज! सिस्टम पर उठाए सवाल

तेलुगु एक्शन ड्रामा पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तभी से फिल्म को लेकर विवाद छाया हुआ है। कभी गाने तो कभी सीन की वजह से फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा है। साथ ही मल्टीप्लेक्स में दूसरी फिल्मों को स्क्रीन न दिए जाने के आरोप भी पुष्पा 2 के मेकर्स पर लगाए गए हैं। एक बार फिर यह मुद्दा उठ गया है।

दरअसल, गलाटा प्लस में फिल्म प्रोड्यूसर्स और अभिनेता ने राउंड टेबल में कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान पुष्पा 2 की वजह से दूसरी फिल्मों को स्क्रीन न मिलने पर फिल्म से जुड़े मार्केटिंग करने वालीं चांदनी साशा और एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी राय दी है।

पुष्पा 2 पर बोले सिद्धार्थ
चिट्ठा एक्टर सिद्धार्थ ने थिएटर्स में सिर्फ पुष्पा 2 को मिले स्क्रीन्स पर कहा, “हर कोई भगवान से मिलने के लिए मंदिर जाता है और तेलुगु सिनेमा में हम अपने दर्शकों को अपना भगवान मानते हैं। अब कुछ लोग पांच सेकंड के लिए भगवान को देखने के लिए लाइन में खड़े होते हैं और फिर वहां कुछ वीआईपी टिकट्स वाले भी मौजूद होते हैं, जहां आपको भगवान के साथ लंबा समय मिलता है। अब किसकी प्रार्थना ज्यादा जरूरी है या कौन सी प्रार्थना अच्छी है?”

सिद्धार्थ ने सिस्टम पर उठाया सवाल
सिद्धार्थ ने आगे कहा, “निर्माताओं की भी यही कोशिश है। सिर्फ इसलिए कि मेरे पास वीआईपी टिकट नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे भगवान को देखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसी तरह अगर सभी सिनेमाघरों में केवल एक ही फिल्म चलती है तो इसका मतलब है कि ताकत ही सही है। तो सवाल यह है कि ‘क्या व्यवस्था निष्पक्ष है?’ पैसा बोलता है।”

पुष्पा 2 की मार्केटिंग पर पैसे खर्च
फिल्मों की मार्केटिंग करने वालीं चांदनी साशा ने अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 के ताबड़तोड़ सक्सेस के पीछे मार्केटिंग को बताया है। उनका कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने इसकी मार्केटिंग पर बहुत पैसा खर्च किया है। उन्होंने कहा, “उनके पास जो डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स हैं, पूरे भारत में हर स्क्रीन और शो केवल पुष्पा ही है। अब हमें यहां खुद से यह सवाल पूछने की जरूरत है, ‘क्या यह एक पैन इंडिया फिल्म है?”

प्रोड्यूसर का फूटा था पुष्पा 2 पर गुस्सा
पुष्पा 2 के मेकर्स ने मल्टीप्लेक्स चेन के साथ एक डील फाइनल की थी जिसमें शुरुआती 10 दिनों तक स्क्रीन्स पर पुष्पा के अलावा किसी और फिल्म को दिखाने की इजाजत नहीं थी। अगर वे ऐसा करते हैं तो जुर्माना देना पड़ेगा। इसके बाद फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवाने ने पुष्पा 2 के मेकर्स की क्लास लगाई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com