थम गई उत्तर की सर्द हवाएं, अब पूरब की हवा से चढ़ेगा पारा

 साल का पहला महीना जनवरी गुजर गया। इतनी ठंड नहीं पड़ती, जितनी इस साल पड़ी है। खुद मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि रायपुर का पारा 12 डिग्री के नीचे नहीं जाएगा, लेकिन यह 10 तक पहुंच गया। इसकी वजह रही उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं, जो रफ्तार के साथ छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थीं।

मगर गुरुवार से इनकी दिशा बदल गई। हवाएं अब पूर्व की तरफ से आनी शुरू हो गई हैं। यही वजह है कि शुक्रवार को तापमान बढ़ेगा। रायपुर का न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो अगले तीन दिन में बढ़ता हुआ 15 डिग्री पहुंच सकता है।

बुधवार की अपेक्षा गुरुवार की शुरुआत हल्की ठंड से हुई। दिन में ठंड नहीं लगी, शाम और रात को भी अपेक्षाकृत ठंड कम रही। मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि इस साल ठंड सभी पूर्वानुमान पर भारी पड़ी है।

ठंड गुजर चुकी है, अब गर्मी शुरू हो चुकी है इसका कोई पैमाना नहीं है न ही घोषणा की जा सकती है। यह महसूस होने वाली चीज है। उसी के आधार पर मौसम विभाग तापमान जारी करता है। जानकारी के मुताबिक जनवरी के अंतिम चार दिन में रायपुर का न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री रिपोर्ट हुआ है, जो रिकॉर्ड है।

प्रदेश का मौसम

जिला- न्यूनतम

रायपुर- 10.4 (-4)

माना- 9.7 (-5)

बिलासपुर- 9.0 (-6)

पेंड्रा- 6.6 (-6)

अंबिकापुर- 6.3 (-4)

जगदलपुर- 9.2 (-4)

दुर्ग- 6.8 (-9)

राजनांदगांव- 8.0 (-6)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com