त्यौहारों के सीजन के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने विशेष घेराबंदी और तलाशी मुहिम को जारी रखते हुए राज्यभर के सभी बस अड्डों पर लोगों की तलाशी ली। 28 पुलिस जिलों में दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक यह तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत पुलिस टीमों ने कुत्तों की मदद से बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग की। पुलिस टीमों ने वैरीफिकेशन के लिए संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
स्पैशल डी.जी.पी. (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि राज्य के अलग-अलग बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के लिए 233 पैट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई थीं, जिनमें 3000 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। राज्य के 152 बस अड्डों पर चलाए गए ऑप्रेशन के दौरान 3142 व्यक्तियों की चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 32 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जबकि 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीमों ने मुलजिमों के पास से 15,000 रुपए की ड्रग मनी, 15 ग्राम हैरोइन और 4 किलो भुक्की बरामद व अवैध शराब बरामद की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal