टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा टेलीविजन शो ‘कॉफी विद करन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। शादी के बाद यह जोड़ा पहली बार टेलीविजन पर एक साथ गॉसिप करते नजर आएगा। ऐसे में करन जौहर से बातचीत में दोनों की निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खुलेंगे।
हालांकि इस शो में आने से पहले अनुष्का ने एक ऐसी शर्त रख दी है, जिसे सुनकर फैंस काफी मायूस हैं। दरअसल अनुष्का का कहना है कि वह इस शो में विराट संग नहीं बल्कि अपनी को-प्रोड्यूसर प्रेरणा के साथ आएंगी।
दरअसल अनुष्का शर्मा विराट कोहली को साइड लाइन करते हुए अपनी नई फिल्म ‘परी’ के प्रमोशन के लिए कॉफी विद करन में आ रही हैं। हालांकि शो निर्माताओं की काफी मिन्नतों के बाद वह विराट संग शो में आने को भी राजी हो गई हैं।
अब विराट इस एपिसोड के एक विशेष सेगमेंट में अनुष्का के साथ नजर आएंगे। यह एक सेगमेंट भी काफी खास रहने वाला है क्योंकि शादी के बाद विराट और अनुष्का पहली बार टीवी पर साथ होंगे।
अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चैटर्जी, रजत कपूर और रीजा बिहारी ने अहम किरदार निभाया है।