बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 60 की उम्र में भी इतने यंग दिखाई देते हैं कि एक पल को हर कोई धोखा खा जाये कि कम उम्र के नहीं बल्कि अधिक उम्र के हैं. ये तो आप जान ही गए होंगे कि उनकी इस फिटनेस के पीछे क्या राज़ है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर खुद को फिट रखने के लिए कसरत करते हैं और खूब पसीना बहाते हैं जिससे वो इतने दुरुस्त रह पाते हैं. उसी तरह अनिल कपूर का भी फिटनेस राज़ है जिसे आप यहां देख सकते हैं. 
अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कसरत करते दिखाई दे रहे हैं और खुद को फिट बनाये हुए हैं. इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है “There is no substitute for hard work” – Thomas A. Edison. यानी वो थॉमस की इस लाइन को बडी ही गंभीरता से लेते हैं. इस वीडियो में वो साइकिलिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं जिसमें काफी मेहनत लगती है. आप भी देख सकते हैं यहां.
इसके अलावा अनिल कपूर की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार अनिल कपूर ‘रेस 3’ में नज़र आये थे. हालाँकि फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद वो अपनी फिल्म ‘तख़्त’ पर फोकस कर रहे हैं जो साल 2020 में रिलीज़ होने वाली है. फ़िलहाल इस पर काम चल रहा है और फैंस भी इसे देखने के लिए बेताब हैं. इस फिल्म एक साथ कई कलाकार देखने को मिलेंगे. वहीं जाह्नवी कपूर की ये दूसरी फिल्म होगी.
देखे विडियो:-
"There is no substitute for hard work"
– Thomas A. Edison#FitIndia #fitnessjunkie #fitspiration #workit pic.twitter.com/MpQHcZfmvm— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 4, 2018
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal