…तो इस कारण से पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से आती हैं बदबू, और ओरल सेक्स का मज़ा हो जाता है किरकिरा

पुरुष अगर अपने पार्टनर से ओरल सेक्स का प्लेज़र लेना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए खुद को सबसे पहले तैयार करना पड़ेगा। तैयार करने का मतलब सिर्फ दिमाग से नहीं बल्कि अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ भी रखना होता है। पुरुष या फिर महिला दोनों के प्राइवटे पार्ट को अगर अच्छे से साफ ना किया जाए तो उसकी बदबू किसी के भी ओरल सेक्स का मजा किरकिरा कर सकता है।

बदबू का कारण..
पसीने की बदबू केवल शरीर से नहीं बल्कि प्राइवटे पार्ट से भी आती है। वहीं दिन में कई बार लोग टॉयलेट के लिए जाते जरूर हीं मगर उस वक़्त साफ तरीके वह अपना पेनिस नहीं धोते जिसके कारण उस मे से बदबू निकलनी शुरू हो जाती है।

पुरुषों के शरीर से डिस्चार्ज होने वाले समेग्मा को नैचुरल लुब्रिकेंट भी कहते हैं। बता दें की यह नैचुरल लुब्रिकेंट पुरुषों के पेनिस को मॉएस्ट करता है और उसे साफ नहीं किया तो वह पेनिस के मुँह पर जमने लगता है जो बदबू का कारण होता है। एसटीडी गोनोरिया जैसे सेक्चुअल इंफेक्शन होता है। ऐसे इंफेक्शन के कारण लोगो को डिस्चार्ज होता है जिसके कारण उनके प्राइवटे पार्ट से बहुत बुरी तरह से बदबू आती है ।

अत्यधिक नमी के कारण जिस तरह पेनिस या लिंग से बदबू निकल सकता है उसी तरह अत्यधिक सूखेपन से भी लिंग की त्वचा फट सकती है जिसके कारण इंफेक्शन हो सकता है। जो बाद में दर्द और बदबू निकलने का कारण बन सकता है। पुरुष खुद के लिए ज्यादातर टाइट अंडर वेअर खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे टाइट अंडरवेअर के इस्तेमाल से अक्सर वहां होने वाला पसीना जमता है, जिसके कारण दाने, खुजली और बदबू की परेशानी जन्म लेती है। इससे बचने के लिए पुरुषों को सिंथेटिक फाइबर का टाइट इनरवेयर पहनने से बचना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com