तो इसलिए बढ़ रहा है युवाओं में छोटे आभूषणों का क्रेज...क्योकि

तो इसलिए बढ़ रहा है युवाओं में छोटे आभूषणों का क्रेज…क्योकि

NEW DELHI: भला किस लड़की को सजना-सवरना पसंद नहीं। सुंदर और दूसरों से अलग दिखने के लिए लड़कियां तरह -तरह के डिज़ाइन वाले कपड़ें पहनती हैं और मेकअप करती हैं।तो इसलिए बढ़ रहा है युवाओं में छोटे आभूषणों का क्रेज...क्योकिसीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाके का किया दौरा, प्रभावित लोगोे के बिजली बिल होंगे माफ

आभूषणों को पहनना हमेशा से ही मेकअप का अहम हिस्सा रहा है। पुराने जमाने में महाराजाओं की रानियां भारी -भारी आभूषणों से सजती थी। यहां तक की राजा और महाराजा भी आभूषण पहनने के शौक़ीन हुआ करते थे। ये आभूषण काफी भारी हुआ करते थे. इसके साथ ही साथ इनमें काफी तरह के डिज़ाइन भी करे जाते थे।

धीरे -धीरे समय बीता और राजा महराजाओं का समय समाप्त हो गया। किन्तु सजने सवरने का सील-सिला ख़त्म नहीं हुआ। हां, यह जरूर है कि समय के साथ -साथ सजने सवरने के तरीके जरूर बदल गए हैं। जहाँ रानियां अपने वजन से ज्यादा ही वजन के आभूषण पहनती थी, वहीं अब हल्के और छोटे आभूषण का क्रेज आ गया है। इसके कुछ कारण भी हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर आज की युवा पीढी में हल्के और छोटे आभूषणों का क्रेज क्यूं बढ़ रहा है।

लड़कियों का प्रोफेशनल होना 

 

जी हाँ! अब वो समय बीत गया जब लड़कियां चारदीवारी के अंदर सज-सवर कर बैठा करती थी। अब उन्हें बाहर निकल कर पढ़ने के लिए स्कूल या कॉलेज जाना होता हैं। काम करने के लिए ऑफिस भी जाना होता है। इसीकारण वे भारी भरकम आभूषणों को छोड़ हल्के और छोटे आभूषण पहनती हैं। 

कंफरटेबल फील युक्ति 

 

आजकल की युवा ‘फील कंफरटेबल ‘ की युक्ति हमेशा प्रयोग में लाती है। वो चाहे खाने में हो या पहनने में, वे हमेशा अपने कंफर्ट जोन में रहना पसंद करती है। इसीलिए भारी भरकम आभूषण पहन कर वे सहज फील नहीं कर पाती हैं। हल्के और छोटे आभूषण कंफरटेबल फील करवाते हैं। 

स्टाइलिश है दिखना 

 

आज कल की युवा फैशन और ग्लैमर की तरफ भागती है। यही कारण है कि उन्हें वैसे चीज़ें करना और वैसे चीजें पहनना पसंद है जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे और साथ ही साथ ग्लैमरस बनाये। छोटे और हल्के आभूषण आजकल बाजार में बड़े ही स्टाइलिश पैटर्न में मौजूद हैं। इसलिए आज की युवा पीढ़ी इस ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है। 

सीरियल और फिल्मों का जादू 

 

आज के सुचना युग में हम पूरी तरह से टीवी और फिल्मों पर निर्भर हो गए हैं। युवा पीढ़ी अपने पसंदीदा कलाकार की कॉपी, हर हद तक करना चाहती हैं। वो जिस तरह के आभूषण पहनते हैं युवा उसी तरह ले आभूषण पहनना चाहती हैं। सीरियल और फिल्मों में ज्यादातर हल्के आभूषणों का प्रयोग किया जाता हैं इसीलिए युवा भी इसे ही फॉलो करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com