तेलंगाना के तंदूर के एक सरकारी स्कूल में नाश्ता करने के बाद चार छात्रों की तबीयत बिगड़ गई और उनको उल्टी होने लगी इसके अलावा कई और छात्र भी प्रभावित हुए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 95 छात्रों ने नाश्ता किया। चारों छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, इलाज किया गया और कुछ ही मिनटों में छुट्टी दे दी गई। घटना दोपहर करीब एक बजे हुई।
बीजापुर में विषाक्त भोजन से बीमार छात्रा की मौत
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के धनोरा स्थित माता रुक्मणी कन्या आश्रम में विषाक्त भोजन से बीमार कक्षा तीसरी की छात्रा शिवानी तेलम की मंगलवार को मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार शिवानी और एक अन्य छात्रा को बीजापुर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही शिवानी ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि रविवार रात को माता रुक्मणी सेवा संस्थान डिमरापाल द्वारा संचालित आश्रम में विषाक्त भोजन खाने से 35 छात्राएं बीमार हो गई थीं। दूसरे दिन सभी को जिला अस्पताल बीजापुर लाकर भर्ती कराया गया। इनमें नौ को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में दावा किया गया है कि पनीर की सब्जी खाने से घटना हुई है। आश्रम अधीक्षिका आदिबाई तेतल को निलंबित कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
मथुरा में मटर-पनीर की सब्जी खाकर 32 श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत
गोकुल की एक धर्मशाला में सोमवार रात मटर-पनीर की सब्जी खाने के बाद गुजरात के 32 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द, घबराहट और उल्टी की शिकायत होने लगी। दो मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें भर्ती किया गया, बाकी को दवा देकर वापस भेज दिया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
