इंदौर के मायाखेड़ी इलाके में बारिश में बहने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। वह रात को नाले के किनारे पहुंच गया था। पैर फिसलने के कारण नाले में गिरा तेज बहाव में वह बह गया। परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। सुबह नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
बायपास के मायाखेड़ी ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार रात को पांच साल के एक बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बस्तीवालों ने आशंका जताई थी कि बच्चा नाले में गिरा होगा।
रात को अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान नहीं चल पाया। सुबह नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और बच्चे की खोज शुरू की। नाले के तेज बहाव के साथ कचरा भी बहकर आया था। चार घंटे की खोज के बाद एक ब्रिज के पास बच्चे का शव मिला। बच्चे का नाम राजवीर पिता राजपाल है।परिवार बाहर से इंदौर में मजदूरी करने आया था और नाले किनारे झोपड़ी में रहता था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal