ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज की भारत की तैयारियों को झटका लगा है। बीसीसीआई ने गुरुवार को पुष्टि की कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

इंशात शर्मा हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में खिंचाव की समस्या बरकरार थी। साथ ही इंशात राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे थे। लेकिन बोर्ड ने पुष्टि की है कि इशांत आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे।
बीसीसीआई ने बताया कि टी नटराजन को विकल्प के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पीठ में खिंचाव की शिकायत की और नटराजन को बैक-अप के रूप में जोड़ा गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal