तेजी जारी शेयर बाजार में सेंसेक्स में 100 से अधिक अंकों का उछाल-निफ्टी 11380 के पार

मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। दिन के करीब 10 बजे सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 37922 पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,384 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 36 हरे और 14 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.50 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.78 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 77 अंकों की तेजी के साथ 37,886 पर और निफ्टी 20 अकों की तेजी के साथ 11,375 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 38 शेयर हरे निशान में, 11 लाल निशान में और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.35 फीसद और स्मॉलकैप 0.41 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के करीब 10 बजे निफ्टी ऑटो 0.35 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.44 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.20 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.96 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.76 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.08 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 2.41 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: मंगलवार के कारोबार में एशियाई बाजारों ने मिली जुली शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 1.84 फीसद की तेजी के साथ 21362 पर, चीन का शांघाई 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 3030 पर, हैंगसेंग 0.25 फीसद की तेजी के साथ 28595 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.25 फीसद की तेजी के साथ 2150 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोस 0.06 फीसद की तेजी के साथ 25516 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 2798 पर और नैस्डैक 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 7637 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com