सोमवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सुबह बढ़त के साथ खुला लेकिन कुछ ही पलों में 18 अंक गिरकर 38260 के स्तर पर और निफ्टी 8 अंक चढ़कर 11547 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सबसे ज्यादा खरीदारी बजाज ऑटो और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में है। हीरो मोटो कॉर्प का काउंटर 1.21 फीसद की बढ़त के साथ 3345 और बजाज ऑटो 1.08 फीसद की बढ़त के साथ 2763 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसद और स्मॉलकैप में 0.15 फीसद की तेजी है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.06 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.08 फीसद), मेटल (0.13 फीसद), फार्मा (0.09 फीसद), पीएसयू बैंक (0.31 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.13 फीसद) और रियल्टी (0.25 फीसद) की गिरावट है।