बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुंअर सिंह सेतु और जेपी सेतु का लोकार्पण करने के बाद छपरा के डोरी गंज मे एक सभा की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों को सीबीआई और कोर्ट के नाम से डराने की कोशिश की जा रही है. हम लोग यादव समाज मे जन्मे हैं, किसी से डरने वाले नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं 8 साल का था तब मैंने लालू जी पर पड़ी सीबीआई रेड को देखा था. आज मेरे भांजे और भांजी जो बहुत ही छोटे हैं, उन्होंने भी CBI की रेड देख ली है. देश का कोई भी ऐसा राजनीतिक परिवार नहीं है जिसकी 3-3 पीढ़ियों ने सीबीआई की रेड देखी हो.
सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने उनको रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि छोटे मोदी यानी सुशील मोदी का सपना था कि वे बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उनका सपना चकनाचूर हो गया. उनको अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. साथ में तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि वो जाते-जाते बीजेपी का नाश करते जाएंगे. मध्य प्रदेश की घटना का जिक्र अपने भाषण में करते हुए उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कर्ज माफी की बात की उनको गोली मिली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal