तीसरी तिमाही में चीन के आर्थिक आंकड़े निराशाजनक रहने से तेल कीमतों में आई गिरावट

तेल की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट उन खबरों के बाद देखने को मिली है, जिनके अनुसार तीसरी तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। इससे इस बात को लेकर चिंताएं मंडरा रही हैं कि दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक की तेल मांग पर असर पड़ सकता है। तीसरी तिमाही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में एक साल पहले से 4.9 फीसद का विस्तार हुआ है। यह विश्लेषकों के अनुमान से कम है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी पता लगी है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तेल उपयोगकर्ता, चीन के रिफाइनर्स ने सितंबर में अपनी प्रसंस्करण दरों को धीमा किया है। चीन की अर्थव्यवस्था की सुस्त चाल की रिपोर्ट्स आने के बाद सोमवार सुबह दिसंबर महीने का ब्रेंट ऑयल 0.4 फीसद या 15 सेंट्स की गिरावट के साथ 42.78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, नवंबर महीने का यूएस डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 18 सेंट्स की गिरावट के साथ 40.70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड करता दिखा।

आइए अब देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। डीजल की बात करें, तो यहां डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में सोमवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 87.74 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.95 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

दिल्ली से सटे शहरों की बात करें, तो नोएडा में सोमवार को पेट्रोल 81.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में सोमवार को पेट्रोल 79.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.12 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। बेंगलुरु में सोमवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 83.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा रांची में सोमवार को पेट्रोल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.58 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.10 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 81.48 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 70.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में सोमवार को पेट्रोल 77.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 70.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com