लुधियाना में तीन नौसरबाजों ने अमेरिकन डालर देने का झांसा देकर एक मेडिकल शाप मालिक से 3 लाख रुपये ले लिए। बदले में वो उसे थैला थमा कर फरार हो गए। थैला खोलने पर उसमें से एक साबुन की टिकिया और तथा अखबारों की रद्दी निकली।
अब थाना माेती नगर पुलिस ने इमरान नाम के नौसरबाज तथा उसके दो अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआई अजमेर सिंह ने बताया कि उक्त केस राहों रोड की न्यू जनता कालोनी की गली नंबर 3 निवासी मनमीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।
अपने बयान में उसने बताया कि राहों रोड के नागिंदर नगर में उसकी मनसिमरन मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उक्त इमरान नाम का आदमी उसकी दुकान पर दवा खरीदने के लिए आया। उसने बताया कि उसके पास अमेरिकन डालर हैं। अगर उसे खरीदने हैं तो वो उसके पास आ जाए। वो अपने मोबाइल नंबर 85279-49391 से उसे फोन भी करता रहा।
मनमीत सिंह के रिश्तेदार गगनदीप सिंह के फरीदकोट निवासी दोस्त की फरीदकोट में ही मनी एक्सचेंज की दुकान है। बात करने पर वो डालर लेने के लिए लुधियाना आ गया। गत 15 अक्टूबर के दिन वो उसके साथ शेर पुर कलां स्थित पेट्रोल पंप वाली गली में गया। जहां उसने इमरान नाम के उक्त आरोपित को तीन लाख रुपये पकड़ा दिए।
उसने बदले में उसे एक थैला थमा दिया। जैसे ही वो थैला चेक करने लगा। आरोपित अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। थैला खोलने पर उसमें से साबुन तथा अखबार निकली। अजमेर सिंह ने कहा कि आरोपित का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्दी ही उनका पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।