
आजकल आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में एक मामले में आरोपी ने क्रूरता की साडी हदें पार कर दी थी. आरोपी राजेश ने एक महिला और उसकी २ मासूम बच्चियों की हत्या कर तीनों का सिर धड़ से अलग करने के बाद उनके टुकड़े करके पतीले में उबाल दिया था। इसके बाद उसे कुत्ते को खिला दिया। पुलिस पूछताछ में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेश ने यह खुलासा सोमवार को किया। वहीं, दो दिन तक मृतकों के सिर नहीं मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चलाया। दो घंटे की मशक्कत के बाद झाड़ियों में महिला और छोटी बच्ची का सिर मिला, जिसमें सिर्फ कंकाल ही है। अब इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
पुलिस ने राजेश के प्लॉट से खून से सना गद्दा और वह पतीला बरामद किया, जिसमें बच्ची के शव के टुकड़े करके उबले गए उबाले थे। आपको बता दे की, आरोपी राजेश कबाड़ी को पुलिस ने 28 जून को गिरफ्तार किया था। राजेश की निशानदेही पर शवों के सिर बरामद करने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करीब 150 कर्मचारियों ने कॉम्बिंग अभियान चलाया। जोहड़ के आसपास के क्षेत्र, खेतों, झाड़ियों में सर्च किया। करीब दो घंटे के अभियान के दौरान पुलिस ने सिर बरामद किया, जिसमें खोपड़ी के साथ दांत ही हैं। मौके पर ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। डीएसपी की मौजूदगी में सभी टुकड़ों को डिब्बों में डाला गया।
पुलिस ने आरोपी राजेश के प्लॉट से एक खून से सना गद्दा और पतीला बरामद किया। राजेश ने बताया कि महिला इस पर सो रही थी तो उसका गला काटा। बड़ी लड़की ने भागने का प्रयास किया, तो उसे भी पकड़कर आरोपी ने उसका सर धड़ से अलग कर दिया। छोटी बच्ची को फर्श पर रखकर गर्दन काट दी। कटर मशीन से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े करके पतीले में उबाल दिया। बाद में उसके साथी मक्खन ने पतीला धोया। इसी पतीले में पहले चिकन बनाकर खाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal