तिरुपति मंदिर के 700 से अधिक कर्मचारी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित, 3 की हुई मौत

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कम से कम 743 कर्मचारियों समेत भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारी भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। कोरोना के कारण तीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है।टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ’11 जून के बाद 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन की मौत हो चुकी है। 402 कर्मचारी अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 338 का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है।

तिरुमला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का संचालन टीटीडी करता है। कोरोना संक्रमण की महामारी व लॉकडाउन के कारण ढाई महीने तक बंद रखने के बाद मंदिर को 11 जून को आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था। अनिल सिंघल ने मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही उन रिपोर्ट का भी खंडन किया, जिनमें लॉकडाउन के बाद खजाना भरने के लिए टीटीडी द्वारा मंदिर को खोले जाने की बात कही गई है।

उन्होंने कहा कि इस प्राचीन मंदिर को श्रद्धालुओं की मांग पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ खोला गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com