सऊदी अरब में वैसे तो कई भारतीय रहते हैं लेकिन यहां पर एक गुजराती मूल के पिता पुत्र को देशप्रेम दिखाना महंगा पड़ गया। खबरों के अनुसार यह पिता-पुत्र मक्का मस्जिद के बाहर तिरंगा के साथ फोटो खींच रहे थे।
इस पर सऊदी अरब की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह परिवार वडोदरा का है। पूरे मामले में पुलिस ने शनिवार सुबह पुत्र उमराव को छोड़ दिया लेकिन पिता अभी तक उनकी हिरासत में है।
वडोदरा के रहने वाले इम्तियाज व उनका पुत्र उमराव सऊदी अरब में घूमने निकले थे, मक्का मस्जिद के बाहर उन्होंने तिरंगा के साथ फोटो खींचा तथा सेल्फी ली जिसके चलते सऊदी अरब की पुलिस ने उनकी धरपकड कर ली।
ध्यान रहे की सऊदी अरब में कानून काफी सख्त हैं तथा मक्का मस्जिद के बाहर फोटो व सेल्फी की मनाही है। पुलिस ने पुत्र को शुक्रवार सुबह छोड़ दिया लेकिन पिता इम्तियाज अभी तक सऊदी पुलिस की हिरासत में है।
इस मामले की जानकारी भारतीय दूतावास को भी दी जा चुकी है, दूतावास के अधिकारी मामले पूरी जांच कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal