अफगानिस्तान में जारी तालिबान हिंसा के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने नाटो के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि स्टेफानो पोंटेकोरो के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात को अफगान शांति प्रक्रिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया समेत तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। इस वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने भाग लिया।

बैठक में दोनों पक्षों ने शांति प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया, विशेष रूप से शांति और सुलह प्रक्रिया पर नाटो समर्थन को मजबूत करने पर बल दिया गया। पोंटेकोरोव ने अफगानिस्तान में स्थाई सुरक्षा और स्थिरता का समर्थन करने के लिए नाटो की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal