अजय देवगन की तानाजी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला फिलहाल रुकता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म की रिलीज को एक महीना होने जा रहा है और अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
फिल्म अब तक कुल 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने रिलीज के 26वें दिन मंगलवार को 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. कल की कमाई को मिलाकर फिल्म अब तक कुल 255.77 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.