सलमान के छोटे भाई अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका इन दिनों अपने रास्ते अलग कर लिए है। 11 मई को इन दोनों के तलाक पर कानूनी मोहर लग चुकी है।
मलाइका अपने नाम से भी खान हटा देना चाहती है और वो उसे पूरी तरह से भूल जाना चाहती है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब मलाइका के साथ ऐसा हुआ तो वह काफी नाराज हो गई और आखिरकार इवेंट के आयोजकों को उनके नाम के पीछे से ‘खान’ हटाना पड़ा।
मलाइका और अरबाज ने पिछले साल अपने अलग होने के बात सबके सामने रखी और नवंबर में इस जोड़ी ने मुंबई के बांद्रा स्थित फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। हालांकि तलाक से एक दिन पहले ही यह दोनों मुंबई में हुए पॉप स्टार जस्टिन बीबर के शो में साथ नजर आए थे।
खबरों का मानें तो हाल ही में मलाइका तलाक के बाद एक इवेंट में गईं. इस दौरान उनकी नेमप्लेट पर उनके नाम के साथ ‘खान’ जोड़ कर उनका नाम मलाइका अरोड़ा खान लिखा था। लेकिन तलाक के बाद भी अपने नाम के पीछे ‘खान’ सरनेम उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने इस बात अपनी शिकायत दर्ज की। मलाइका की नाराजगी समझते हुए ऑर्गनाइजरों ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और उनकी नेमप्लेट से ‘खान’ शब्द हटा दिया। हालांकि अभी तक मलाइका के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अभी तक अपना नाम मलाइका अरोड़ा खान ही लिख रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal