तरबूज के सेवन के अलावा ये 4 टिप्स भी कामोत्तेजना को बढ़ाते हैं कई गुना, जानकर हो जायेंगे हैरान

मैरिड लाइफ में सेक्स का अहम रोल होता है. अगर सेक्स लाइफ बेहतर नहीं है तो उनकी मैरिड लाइफ अच्छी नहीं होती. अगर  दाम्पत्य जीवन में सेक्स ना हो वह रिश्ता हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है क्योकि यह मनुष्य की ही नहीं बल्कि जीव-जगत की महत्वपूर्ण क्रिया है और इसका प्रमाण हमारे ग्रंथो में भी मिलता है. इसके कई कारण होते है जैसे स्मोकिंग,शराब,खानपान वातावरण अदि सभी का हमारी सेक्स लाइफ बहुत प्रभाव पड़ता है जिससे कामोत्तेजना ख़त्म होने का भी खतरा रहता है और बिना कामोत्तेजना के सेक्स संभव नहीं है इसलिए आज हम आपको दे रहे है कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी कामोत्तेजना को बढ़ाने में काफी कारगार साबित होंगे. 

* तरबूज का सेवन करें.

* अनार का जूस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है यह सेहत के लिए तो अच्छा है ही  साथ में कामेच्छा भी बढ़ाने में मददगार साबित होता है.

* पेस्टो एक प्रकार की चटनी है. इसे तुलसी के रस, पाइन नट्स, लहसुन, पनीर, जैतून के तेल को मिलाकर बनाया जाता है. इस चटनी को खाने से सैक्स पॉवर में बढ़ौतरी होती है.

सेक्स के दौरान पार्टनर के कानों को गर्म सांस का अहसास लेने के अलावा, ये चीज़ें पसंद करती महिलाएं

* कॉफी में पाए जाने वाले कोकोआ के तत्व खास तौर पर महिलाओं में संभोग की इच्छा जगाने के लिए कारगर होते हैं.

* कॉफी की तरह डार्क चॉकलेट भी आपकी कामेच्छा बढ़ाने में मददगार साबित होती है. 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com