तमिलनाडु सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त करने और सभी विद्यार्थियाें को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की है। इसके अलावा कक्षा 11वीं के कुछ विषयों की परीक्षाएं जो पहले नहीं हो सकी थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है।
सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि निकट भविष्य में यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे में अभिभावकों की स्कूल खुलने को लेकर चिंताओं को देखते हुए 15 जून से होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की. कक्षा 11वीं के उन विषयों की परीक्षा जो पहले नहीं हो पाई थी, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई और कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महामारी विशेषज्ञों की राय के मुताबिक आने वाले समय में इनके शीघ्र कम होने की संभावना नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसलिए छात्रों के माता पिता और विषाणु के प्रसार की गति को ध्यान में रखते हुए 15 जून से होने वाली कक्षा दस की परीक्षाओं और कक्षा 11 के कुछ विषयों की लंबित परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
