तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने बीजेपी का दामन थामा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीजेपी का दामन थामने वाले शिवा ने महज 17 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

1983 में पहला मैच खेलने के बाद शिवरामाकृष्णन को ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने 1987 में संन्यास ले लिया। फिर बतौर कमेंटेटर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई। भारत की ओर से नौ टेस्ट मैच 26 विकेट हासिल करने वाले शिवा ने 16 वन-डे मैच में 15 विकेट भी चटकाए थे। 

इससे पहले भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर अपने ‘दो खास दोस्तों’ के पार्टी में शामिल होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी। हालांकि तब उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था। इस साल अकतूबर में भाजपा में शामिल होने वाली खुशबू पहले कांग्रेस में थी, जहां खुद का अपमान होने की बात कहकर उन्होंने पार्टी छोड़ी थी।

ठीक एक दिन पहले तमिलनाडु में उस वक्त भूचाल आ गया था जब मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने एलान किया कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे, इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। रजनीकांत ने कहा था, भले ही वह राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। माना जा रहा था कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का एलान कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com