तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया। हासन कांचीपुरम में चुनाव प्रचार के बाद एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। कथित तौर हमला करने वाला व्यक्ति हासन का फैन बताया जा रहा है।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि घटना में हासन को चोट नहीं लगी। हालांकि, उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
इसमें उन्होंने बताया कि हासन पर हमले का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस अस्पताल ले गई।
कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर अपने होटल लौट रहे थे, तभी एक शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। इसके बाद जबरन कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
